सास की हत्या के आरोपी ने जेल में आत्महत्या की
- सास की हत्या के आरोपी ने जेल में आत्महत्या की
नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली के द्वारका में एक शख्स ने अपनी सास की हत्या कर दी थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया था। उसने शुक्रवार को अपने सेल में आत्महत्या कर ली।
दिल्ली के मोहन गार्डन में रहने वाले रवि को गुरुवार को अपनी सास की कथित तौर पर बर्फ की सिल्ली से हत्या करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था। रवि ने सास की हत्या इसलिए की, क्योंकि उसे संदेह था कि उसी ने अपनी बेटी को उससे संबंध समाप्त करने के लिए समझाया था।
रवि ने उन लोगों पर भी हमला किया, जिन्होंने उसकी सास को बचाने की कोशिश की।
62 वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
तिहाड़ जेल के पीआरओ राजकुमार ने कहा, शख्स ने अपने सेल के अंदर बेड शीट के माध्यम से फांसी लगा ली।
आरोपी पर तीन आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें हत्या का प्रयास, गैर इरादतन हत्या और दुष्कर्म के मामले शामिल थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Created On :   18 July 2020 9:00 PM IST