मोदी-रेणुका विवाद : 'शूर्पणखा' का किरदार निभाने वाली रेनू ने दिया ये बयान

Actor Renu played role of Sropankha is Sad with this Politics
मोदी-रेणुका विवाद : 'शूर्पणखा' का किरदार निभाने वाली रेनू ने दिया ये बयान
मोदी-रेणुका विवाद : 'शूर्पणखा' का किरदार निभाने वाली रेनू ने दिया ये बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ठहाका विवाद के चलते इन दिनों रामायण की पात्र "शूर्पणखा" भी चर्चा में हैं। दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक रामायण में "शूर्पणखा" की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रेनू खानोलकर दुखी हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस तरह "शूर्पणखा" के किरदार को घसीटा जा रहा है, वह ठीक नहीं है। महानगर के पश्चिमी उपनगर अंधेरी में रहने वाली रेनू खानोलकर बताती हैं कि धारावाहिक रामायण में "शूर्पणखा" की भूमिका करने से पहले कई सिरियल और थियेटर में काम किया था। लेकिन इस भूमिका से ही उन्हें पहचान मिली।

उन्होंने कहा कि उस वक्त यह भूमिका कर मुझे गर्व हुआ था पर आज दुख हो रहा है। उन्होंने कहा मैं कलाकार हूं, मुझे "शूर्पणखा" की भूमिका से ही पहचान मिली। खानोलकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्हें इस तरह की बात शोभा नहीं देती। इसलिए दुखी हूं कि लोग मुझे फोन कर बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने संसद में मेरे द्वारा निभाए गए चरित्र को लेकर हंसी उड़ाई है।

सांसदों ने लगाए थे नारे
पीएम मोदी के भाषण के दौरान अन्य कांग्रेस सांसद नारे लगा रहे थे। सांसद "झूठा भाषण बंद करो", "विपक्ष के सवालों का जवाब दो" के नारे लगा रहे थे, वहीं रेणुका जोर-जोर से हंस रही थीं। सभापति एम. वेंकैया नायडू ने जब रेणुका को कार्रवाई की चेतावनी दी। तो मोदी ने कहा था कि सभापति जी, उन्हें कुछ मत कहिए, ऐसी हंसी 1980 के दशक में धारावाहिक "रामायण" के बाद सुनने को मिला है। इसके बाद सत्तापक्ष के सभी सांसद ठहाके लगाने लगे थे।

 

Created On :   9 Feb 2018 8:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story