पत्नी से हुई कहासुनी के बाद व्यक्ति ने अपने घर में लगाई आग, पड़ोस के 10 घर भी जलकर हुए राख

After an argument with his wife, a man set fire to his house, 10 neighboring houses were also burnt to ashes
पत्नी से हुई कहासुनी के बाद व्यक्ति ने अपने घर में लगाई आग, पड़ोस के 10 घर भी जलकर हुए राख
महाराष्ट्र पत्नी से हुई कहासुनी के बाद व्यक्ति ने अपने घर में लगाई आग, पड़ोस के 10 घर भी जलकर हुए राख

डिजिटल डेस्क,सतारा (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के सतारा में एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपने घर में आग लगा दी, जिसके बाद आग की लपटें फैलने लगी, जिससे आसपास के 10 घर भी जलकर खाक हो गए।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मल्हारपेठ पुलिस थाने के जांच अधिकारी उत्तम भापकर ने कहा कि यह घटना मझगांव गांव में सोमवार देर शाम उस समय घटी, जब संजय पाटिल और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच कुछ घरेलू मतभेदों को लेकर झगड़ा हो गया।

पत्नी से झगड़े के बाद गुस्से में लाल-पीला हुआ पाटिल अचानक रसोई में गया और उसने अपने घर को आग के हवाले कर दिया। इस बीच उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्ला रही थी।

कुछ ही मिनटों में रसोई में रखा गैस सिलेंडर आग की लपटों में घिर गया और फट गया, जिसके बाद आग भड़क उठी और उनके घर से सटे आसपास के घरों में फैल गई।

घबराए हुए पड़ोसियों ने युद्धरत दंपति को बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की और अपने घरों को भी खाली कर दिया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हालांकि उन्होंने आग बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मंगलवार सुबह तक देखा तो उनके घर पूरी तरह जलकर राख हो गए थे।

भापकर ने आईएएनएस को बताया, स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, लगभग 9-10 घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं और अन्य को कुछ नुकसान हुआ है, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि जिन लोगों के घर जले हैं, वे शुरुआती सर्दी में बेघर हो गए हैं, इसलिए गुस्साए ग्रामीणों ने पाटिल को पकड़कर पुलिस को सौंपने से पहले उसकी पिटाई कर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटनाक्रम के बाद उसकी पत्नी ने पास के एक रिश्तेदार के परिवार के पास शरण ली है।

भापकर ने कहा कि पाटिल को सतारा की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इसके साथ ही पुलिस घर में आगजनी के पीछे की मंशा और पूरे घटनाक्रम के पहलुओं पर गौर करते हुए मामले की जांच कर रही है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   19 Oct 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story