CRPF जवानों पर हमले के बाद कार्यक्रम में नाचते-गाते दिखे मनोज तिवारी, उठे सवाल
- भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष हैं तिवारी
- मोदी सरकार के लिए वोट मांग रहे थे मनोज
- संवेदना पर उठाए जा रहे सवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश को अपनी पहली प्राथमिकता बताने वाली राजनैतिक पार्टी भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की संवेदनाओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। एक तरफ जब पूरा देश CRPF के जवानों की शहादत का शोक मना रहा था, उस समय मनोज तिवारी प्रयागराज में चल रहे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे। कार्यक्रम में तिवारी गानों पर थिरकते और ठुमके लगाते भी दिखे, उनके साथ अभिनेता रवि किशन भी थे। मनोज तिवारी और रवि किशन ने कार्यक्रम में भजन और गीत तो गाए ही, उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों का गुणगान भी किया। कार्यक्रम में उन्होंने कई बार जनता से अपील की कि वो मोदी सरकार को चुनाव में दोबारा मौका दें। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी संवेदनहीनता के आरोप लग रहे हैं, दरअसल, हमले के बाद भी गोयल चेन्नई में राजनीतिक गठबंधन करने में व्यस्त थे।
कश्मीर में बहादुर सिपाहियों की शहादत पर देश भर में शोक है, लेकिन #बीजेपी के सांसद #मनोजतिवारी बीती रात प्रयागराज में नाचे-गाए और #मोदी के लिए वोट माँगें @abpnewshindi @PMOIndia @ManojTiwariMP pic.twitter.com/Inkj8KZ1Zx
— Pankaj Jha (@pankajjha_) February 15, 2019
आप ने उठाए अमित शाह की रैली पर सवाल
शर्म आती है अमित शाह पर देश में 42 जवान शहीद हो गये पाकिस्तान को जवाब देने के बजाय अमित शाह मंदिर निर्माण में जुटे हैं बंद करो ये बकवास और पाकिस्तान को जवाब देने की तैयारी करो। https://t.co/zZbpmfZyOy
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) 14 February 2019
Created On :   15 Feb 2019 9:25 AM IST