दूसरे दिन फिर बढ़े दाम, पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी

After Deduction petrol diesel price increased second day in India
दूसरे दिन फिर बढ़े दाम, पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी
दूसरे दिन फिर बढ़े दाम, पेट्रोल में 14 पैसे और डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी
हाईलाइट
  • शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल में 29 पैसे का इजाफा हुआ था
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81 रुपए 82 पैसे तो डीजल 73 रुपए 53 पैसे प्रतिलीटर
  • मुंबई में डीजल 77 रुपए 6 पैसे तो पेट्रोल 87 रुपए 29 रुपए लीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल में राहत देने के बाद लगातार दूसरे दिन भी कीमत में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को पेट्रोल के दाम में 14 पैसे तौ डीजल में 29 पैसे की बढ़ोतरी की गई, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 81 रुपए 82 पैसे तो डीजल 73 रुपए 53 पैसे प्रतिलीटर हो गया। मुंबई में डीजल 77 रुपए 6 पैसे तो पेट्रोल 87 रुपए 29 रुपए लीटर मिल रहा है। इससे पहले शनिवार को भी तेल के दाम बढ़ाए गए थे। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे और डीजल में 29 पैसे का इजाफा हुआ था।

 

बता दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों पर 2.50 रुपए की कटौती करते हुए थोड़ी राहत दी थी। इसके साथ ही भाजपा शासित राज्यों ने भी 2.50 रुपए की कटौती की थी। गुरुवार को मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 86 रुपए 97 पैसे थी। दाम घटने से पहले इसकी कीमत 91 रुपए 34 पैसे थी। बता दें कि मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के बाद महाराष्ट्र और कम से कम 10 राज्यों ने पेट्रोल पर कई स्थानीय करों जैसे वैट में कटौती की थी, जिससे करीब-करीब 5 रुपए तक पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ, लेकिन अब एक बार फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो चुका है।

 

 


इन राज्यों ने भी कम किए थे दाम 
रविवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में पेट्रोल 84.83 रुपए प्रतिलीटर और डीजल के दाम 74.62 रुपए हो गए हैं। शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 84 रुपए 83 पैसे तो डीजल की 74 रुपए 14 पैसे थी। शनिवार को कीमत पेट्रोल को 84 रुपये 69 पैसे हो गई थी। जबकि डीजल 74 रुपए 33 पैसे हो गया था। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को पेट्रोल 79.52 रुपए तो डीजल 76.62 रुपए हो गया। शुक्रवार को पेट्रोल 84 रुपए 31 पैसे तो डीजल 81 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर था। शनिवार को पेट्रोल की कीमत 79 रुपये 38 पैसे हो गई थी। वहीं डीजल 76 रुपये 33 पैसे पर पहुंच गया था। बता दें कि इसके अलावा गुजरात, उत्तर प्रदेश, झारखंड, असम, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, जम्‍मू कश्‍मीर, उत्‍तराखंड, गोवा, महाराष्‍ट्र और हरियाणा में भी पेट्रोल डीजल के दाम में राज्यों ने 2.5 रुपए तक वैट की कटौती की थी।

Created On :   7 Oct 2018 8:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story