- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- after rafale, India will purchase 54 HAROP drone from Israel
दैनिक भास्कर हिंदी: फ्रांस से राफेल के बाद अब इजरायल से 54 HAROP ड्रोन खरीदेगा भारत

हाईलाइट
- भारतीय वायुसेना को शक्तिशाली बनाने के लिए उठाए कदम
- ड्रोन्स में दुश्मन के मिलिट्री टारगेट को खत्म करने की ताकत
- पाकिस्तान और चीन की सीमा पर किया जाएगा तैनात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना को अधिक शक्तिशाली बनाने रक्षा मंत्रालय ने 54 इजरायली HAROP ड्रोन खरीदने की मंजूरी दे दी है। वायुसेना के बेड़े में इनके शामिल होने के बाद मानवरहित युद्ध क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। ड्रोन की खासियत है कि ये दुश्मन के महत्वपूर्ण मिलिट्री टारगेट का पूरी तरह से खात्मा कर सकता है।
ड्रोन खरीदने की मंजूरी देने से पहले इस मुद्दे पर एक हफ्ते तक उच्च स्तरीय बैठक की गई, जिसके बाद 54 हमलावर ड्रोन खरीदने पर सहमति बनी। इन ड्रोन को पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर तैनात किया जाएगा।
और भी कई खासियत
इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर से लैस होने के कारण ये ड्रोन महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों और रडार की निगरानी करने के साथ ही उन्हें ध्वस्त भी कर सकता है। वर्तमान में भारत के पास इस तरह के 110 ड्रोन हैं, जिनका नाम P-4 है। ये ड्रोन दुश्मनों के ठिकानों पर क्रैश हो जाते हैं। इनमें लगे इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर के कारण दुश्मनों के ठिकानों का पता भी आसानी से लगाया जा सकता है।
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने 111 हेलिकॉप्टर नौसेना के लिए भी खरीदने का निर्णय लिया है। रणनीतिक साझेदारी (एसपी) मॉडल के तहत सभी हेलीकॉप्टर की खरीदी की जाएगी। इसके साथ ही 72 हजार सिग सॉर असॉल्ट राइफल्स की खरीदी आर्मी के लिए भी की जाएगी। मोदी सरकरा ने जर्मनी की एक कंपनी के साथ ये डील की है। फॉस्ट्रेक प्रक्रिया के तहत यह निर्णय लिया गया है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: संसद में बोले पीएम - कांग्रेस नहीं चाहती देश की वायुसेना मजबूत हो
दैनिक भास्कर हिंदी: ISRO: GSAT-7A सफलता पूर्वक कक्षा में स्थापित, भारतीय वायुसेना को मिलेगी ताकत
दैनिक भास्कर हिंदी: वायुसेना चीफ बोले- कम समय में युद्ध जीतने के लिए तीनों सेना के बीच बने एक संयुक्त योजना
दैनिक भास्कर हिंदी: 86वां वायुसेना दिवस: सचिन तेंदुलकर ने देखा वायुसेना का दमखम
दैनिक भास्कर हिंदी: सियासी घमासान के बीच वायुसेना अफसर ने फ्रांस में ली राफेल की टेस्ट फ्लाइट