एम्स के डॉक्टर अपने आवास में मृत पाए गए

AIIMS doctor found dead in his residence
एम्स के डॉक्टर अपने आवास में मृत पाए गए
एम्स के डॉक्टर अपने आवास में मृत पाए गए

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। एम्स के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट के एक डॉक्टर को अस्पताल के समीप उनके आवास में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डॉक्टर मोहित सिंगला (40) का खराब हो चुका शव दिल्ली के गौतम नगर स्थित उनके आवास में पाया गया।

पुलिस कंट्रोल रूम को एक कॉलर ने अपराह्न् 3 बजे के आसपास सूचित किया कि उस कमरे से बदबू आ रही है, जिसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची। पुलिस दूसरे तल पर स्थित सिंगला के कमरे में गई और अंदर से बंद पड़े कमरे को तोड़कर शव को बाहर निकाला।

साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि सिंगला ने मंगलवार को अंतिम बार कार्य किया था।

पुलिस इसे अवसाद की वजह से आत्महत्या का मामला मान रही है। संभवत: सिंगला ने एक या दो दिन पहले आत्महत्या कर ली होगी। हालांकि कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

हरियाणा के पंचकुला के निवासी सिंगला इस जगह पर 2006 से रह रहे थे।

डीसीपी ने कहा, हमने सीआरपीसी की धारा 174 के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   14 Aug 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story