पाकिस्तान के परमाणु ठिकाने उड़ाने में सक्षम, चीन के लिए भी तैयार: IAF चीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन और पाकिस्तान के साथ पिछले काफी समय से चल रही तनातनी के बीच एयर मार्शल बीएस धनोआ ने गुरूवार को कहा है कि भारतीय वायु सेना बहुत कम समय में भी युद्ध के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना पाकिस्तान के न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह करने में सक्षम है साथ ही उन्होंने कहा कि हम अन्य फोर्स के साथ मिलकर युद्ध के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
मौसम की बंदिशें हमे रोक नहीं सकती
चीन के मुद्दे पर धनोआ ने कहा कि चीन के खिलाफ हमारी सैन्य क्षमता पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि अगर दो फ्रंट पर लड़ाई होती है तो हमें 42 स्क्वाड्रन की जरूरत होगी। धनोआ ने बताया कि हमारे पास प्लान B तैयार है। अभी तक हमने कभी दो फ्रंट पर एक साथ लड़ाई नहीं लड़ी है। धनोआ ने बताया कि चीन की एयरफोर्स हमेशा गर्मी के मौसम में ही ऑपरेशन करती है और सर्दी के समय पीछे हटने लगती है। लेकिन भारतीय वायु सेना के साथ ऐसा नहीं हैं वो हर स्थिति के लिए बिल्कुल तैयार है। हमें रिस्पॉन्स के लिए कुछ ही मिनट चाहिए।
फाइटर कम हैं, लेकिन सभी टास्क पूरे कर सकते हैं
धनोआ ने कहा कि शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है। हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी कम संख्या में फाइटर हैं लेकिन हम किसी भी तरह के टास्क को पूरा करने में सक्षम हैं।
धनोआ ने बताया कि म्यांमार में हुए ऑपरेशन में IAF का कोई रोल नहीं था, क्योंकि हमें म्यांमार की ओर से किसी एक्शन की उम्मीद नहीं थी। लेकिन अगर किसी भी तरह के एयर डिफेंस की जरूरत रहती है तो हम हमेशा तैयार हैं।
एयरफोर्स हर तरह के ऑपरेशन के लिए बिल्कुल तैयार
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि एयरबेस पर किसी भी तरह की टेरर स्ट्राइक होने पर 6000 से ज्यादा एयर वॉरियर को ट्रेन किया गया है। चीनी सेना अभी चुंबी वैली में है, हमें उम्मीद है कि वो अभ्यास खत्म होने के बाद पीछे हट जाएंगी। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान ग्राउंड फोर्स का इस्तेमाल करने का निर्णय सरकार का था। एयरफोर्स किसी भी तरह के ऑपरेशन को करने के लिए बिल्कुल तैयार है।
Created On :   5 Oct 2017 2:36 PM IST