पंजाब में आपात स्थिति में उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

Air Force helicopter landed in emergency in Punjab
पंजाब में आपात स्थिति में उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर
पंजाब में आपात स्थिति में उतरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना का एक अपाचे हेलीकॉप्टर को शुक्रवार को पांजाब के होशियारपुर में एक खेत में आपात स्थिति में उतरना पड़ा। हेलीकॉप्टर ने पठानकोट वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसे बधवार गांव में खेत में उतरना पड़ा।

वायुसेना ने एक बयान में कहा, वायुसेना के एक अपाचे हेलीॉिप्टर ने 17 अप्रैल को पठानकोट वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी। एक घंटे की उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर में एक गंभीर गड़बड़ी का संकेत मिला और पंजाब में वह सुरक्षित तरीके से उतर गया।

वायुसेना ने कहा कि हेलीकॉप्टर के कैप्टन ने हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए सही और त्वरित कार्रवाई की। हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और किसी संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आवश्यक मरम्मत के बाद हेलीकॉप्टर को वापस लाया जाएगा।

इसके पहले गुरुवार को भी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक राजमार्ग पर वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर ने आपात लैंडिंग की थी। यह हेलीकाप्टर लेह से कोविड-19 के नमूने लेकर चंडीगढ़ जा रहा था।

Created On :   17 April 2020 12:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story