बेंगलुरु में 23 सितंबर को होगी वायुसेना की भर्ती रैली

Air Force recruitment rally to be held in Bengaluru on 23 September
बेंगलुरु में 23 सितंबर को होगी वायुसेना की भर्ती रैली
बेंगलुरु में 23 सितंबर को होगी वायुसेना की भर्ती रैली
हाईलाइट
  • बेंगलुरु में 23 सितंबर को होगी वायुसेना की भर्ती रैली

बेंगलुरु, 3 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) तकनीकी ट्रेड्स में एयरमैनों का चयन करने के लिए 23 सितंबर से 4 अक्टूबर तक शहर में कर्नाटक के उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली आयोजित करेगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी।

एयरमेन सेलेक्शन सेंटर के एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, राज्य के 17 जनवरी, 2000 और 31 जनवरी, 2003 के बीच पैदा हुए अविवाहित उम्मीदवार, बिना शुल्क के आयोजित हो रही भर्ती रैली के योग्य हैं।

मान्यता प्राप्त शैक्षिक बोर्डो से गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास या प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार रैली के लिए आवेदन करने के योग्य हैं।

वहीं राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थानों से इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं और रैली में शामिल हो सकते हैं।

बयान के अनुसार, अभ्यर्थी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एयरमेनसेलेक्शन डॉट सीडीएसी डॉट इन पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और एडमिट कार्ड, मूल अंकपत्र और पासिंग सर्टिफिकेट के साथ तय तिथि को कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट कर सकते हैं।

अभ्यर्थी अपने स्थान के करीबी जिला रोजगार अधिकारी या सिटी सेंटर के कब्बन रोड पर एयरमैन चयन केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं।

एमएनएस/एसजीके

Created On :   3 Sept 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story