अश्विनी लोहानी होंगे रेलवे के नए चेयरमैन

Air India CMD Ashwini Lohani appointed as a new Chairman of the Railway Board
अश्विनी लोहानी होंगे रेलवे के नए चेयरमैन
अश्विनी लोहानी होंगे रेलवे के नए चेयरमैन

डिजिटल डेस्क, नईदिल्ली। एयर इंडिया के CMD अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है। पहले उत्कल एक्प्रेस और फिर मंगलवार को कैफियत एक्प्रेस के बेपटरी होने की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एके मित्तल ने इस्तीफा दे दिया था। रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन लोहानी इससे पहले ITDC के चेयरमैन रह चुके हैं। वे MP टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के कमिश्नर और MD भी रहे हैं। अश्विनी लोहानी को रेलवे बोर्ड का चेयरमैन बनाने पर खाली हुए एयर इंडिया के CMD पद पर राजीव बंसल की नियुक्ति की गई है।

गौरतलब है कि यूपी के औरेया के पास दिल्ली जा रही कैफियत एक्प्रेस के बारह डिब्बे मंगलवार को बेपटरी हो गए थे। हादसें में 74 लोग घायल हुए हैं। पिछले एक हफ्ते में यह दूसरा हादसा है। इससे पहले मुजफ्फर नगर हादसे में 24 यात्रियों की मौत हो गई थी। रेल मंत्री ने दोनों घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पीएम से इस्तीफे की पेशकश की है, हालांकि उससे पहले ही मित्तल ने अपना पद छोड़ दिया। वे 2 साल के एक्सटेंसन पीरियड में थे। उन्हें भारत सरकार का एक्स अफिशीओ प्रिंसिपल सेक्रटरी नियुक्त किया गया है।

Created On :   23 Aug 2017 2:28 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story