44 लाख के सोने की तस्करी करते पकड़ा गया एयर इंडिया का इंजीनियर

Air India engineer arrested for smuggling of 44 lakh gold
44 लाख के सोने की तस्करी करते पकड़ा गया एयर इंडिया का इंजीनियर
44 लाख के सोने की तस्करी करते पकड़ा गया एयर इंडिया का इंजीनियर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से AIU ने सोना तस्करी के आरोप में एयर इंडिया के सीनियर सुपरिटेंडेंट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 44 लाख रुपए से ज्यादा का तस्करी के जरिए लाया जा रहा सोना बरामद हुआ। AIU को शक है कि आरोपी लंबे समय से तस्करी में लिप्त था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है

बैंकाक से लौटा और धराया 

AIU के अधिकारी ने बताया कि शक के आधार पर मंगलवार को सीनियर सुपरिंटेंडेंट और सर्विस इंजीनियर जनार्दन गुनाजी कोंडविलकर को पकड़ा गया। कोंडविलकर जैसे ही बैंकाक से मुंबई पहुंचा, एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 331 से ड्यूटी खत्म कर जब वो एरोब्रिज से नीचे उतरा, तो पहले से जाल बिछाकर बैठे अधिकारियों ने उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से सोने के आठ बिस्किट मिले। जिन्हें टुकड़ों में काटकर रखा गया था।

44 लाख 10 हजार 844 रुपए का सोना बराम

बरामद सोने का वजन 1649 ग्राम बताया जा रहा है। इसकी कीमत 44 लाख 10 हजार 844 रुपए है। पूछताछ के बाद कोंडविलकर ने तस्करी की बात स्वीकार कर ली। साथ ही उसने बताया कि तस्करी के जरिए लाया गया सोना वह हवाई अड्डे के बाहर विजय जगदीश रावल नाम के शख्स को देने वाला था। इसके बाद AIU ने एयरपोर्ट के बाहर कोंडविलकर का इंतजार कर रहे रावल को भी पकड़ लिया। दोनों आरोपियों के खिलाफ कस्टम्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि कोंडविलकर कब से तस्करों की मदद कर रहा है।

Created On :   15 Nov 2017 9:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story