इंडिगो, एयरइंडिया ने हटाया बैन, हवाई यात्रा कर सकेंगे TDP सासंद दिवाकर

टीम डिजिटल, नई दिल्ली। इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइस जेट ने आंध्रप्रदेश के तेलगु देशम पार्टी (TDP) सांसद जेसी दिवाकर रेड्डी पर हवाई यात्रा को लेकर लगा बैन हटा लिया है। अब सांसद रेड्डी हवाई यात्रा कर सकेंगे। यह बैन 15 जून को सांसद द्वारा अभद्र व्यवहार करने और तोड़फोड़ करने के बाद लगाया था।
रेड्डी पर लगे फ्लाइंग बैन को हटाने की जानकारी देते हुए इंडिगो ने अपने बयान में कहा, 'दिवाकर रेड्डी पर लगे फ्लाइंग बैन के मसले के हल के लिए इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को दिवाकर रेड्डी से लंच पर मिले। लंच की मेजबानी वरिष्ठ सांसद वाईएस चौधरी ने की। इंडिगो ने तत्काल प्रभाव से बैन हटाने और रेड्डी के खिलाफ दर्ज कराए गए केस को वापस लेने का फैसला किया है। इस फैसले के बारे में फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (FIA) को भी सूचित किया जा चुका है।' बता दें कि वाईएस चौधरी भी टीडीपी के सांसद हैं।
गौरतलब है कि विमानन कंपनी के ऑफिस में सांसद रेड्डी ने कर्मचारियों के साथ के साथ असभ्य व्यवहार किया था। इतना ही नहीं सांसद ने विमानन कंपनी ने सांसद पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ऑफिस में तोड़-फोड़ भी की थी। घटना 15 जून की है, जब उन्होंने विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर देर से पहुंचे थे। उन्हें हैदराबाद जाना था, लेकिन वे लेट हो गए थे। इसके बाद सांसद के द्वारा वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ अमर्यादित व्यवहार किया था। रेड्डी की हवाई यात्रा पर सात विमानन कंपनियों ने रोक लगा दिया था। इस रोक के बाद रेड्डी ने कहा था कि कंपनियों ने राई का पहाड़ बना दिया है, ऐसा कुछ खास मुद्दा नहीं था।
इस बैन को चुनौती देते हुए रेड्डी ने हैदराबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इसके बाद एयरलाइनों, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) को तत्काल नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इंडिगो ने बुधवार को अपने अधिकारियों और रेड्डी के बीच एक बैठक कर यह बैन हटा लिया। बैठक में सांसद वाईएस चौधरी ने मध्यस्थता दी थी।
Created On :   19 July 2017 7:29 PM IST