सऊदी अरबः फाइव स्टार होटल में एअर इंडिया के पायलट की संदिग्ध मौत

air india pilot suspected death toilet five star hotel riyadh saudi arabia
सऊदी अरबः फाइव स्टार होटल में एअर इंडिया के पायलट की संदिग्ध मौत
सऊदी अरबः फाइव स्टार होटल में एअर इंडिया के पायलट की संदिग्ध मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सऊदी अरब के रियाद में एक फाइव स्टार होटल के टॉयलेट में एयर इंडिया के एक पायलट की लाश मिली है। इस संदिग्ध मौत को लेकर जांच की जा रही है। लाश होटल के हेल्थ क्लब के टॉयलेट से बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक मृतक पायलट की पहचान कैप्टन ऋत्विक तिवारी के रूप में हुई है। वह सऊदी अरब के रियाद में होटल हॉलिडे इन में संचालित मेडन रियाद हेल्थ क्लब के टॉयलेट में मृत पाए गए हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया, "हमें रियाद में हमारे पायलट की मौत की खबर मिली है, हमने उनके परिवार के साथ-साथ वहां स्थित हमारे दूतावास को भी सूचित किया है।"

 

 

Created On :   30 May 2018 11:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story