राष्ट्रपति की एयर होस्टेस बेटी को एयर इंडिया ने दिया दूसरा काम

Air India shifted Presidents daughter Swati to ground duty
राष्ट्रपति की एयर होस्टेस बेटी को एयर इंडिया ने दिया दूसरा काम
राष्ट्रपति की एयर होस्टेस बेटी को एयर इंडिया ने दिया दूसरा काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद को एयर इंडिया ने ग्राउंड ड्यूटी में लगा दिया है। स्वाति एयर इंडिया में एयर होस्टेस का काम करती हैं और सुरक्षा दृष्टि से उन्हें अब ग्राउंड ड्यूटी में लगा दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि "स्वाति एयर इंडिया के विमान बोइंग 787 और 777 में एयर होस्टेस थीं, लेकिन पिछले लगभग एक महीने से उनको विमानन कंपनी के मुख्यालय स्थित एकीकरण विभाग में काम करने को कहा गया है।"

                              Image result for swati kovind

एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति की बेटी होने के नाते उनके साथ सुरक्षाकर्मी रहते हैं ऐसे में सुरक्षाकर्मियों के स्वाति का यात्रा करना मुश्किल होता। क्योंकि सुरक्षाकर्मी होने से कई यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल होता। इस वजह से उनका ट्रांसफर ग्राउंड ड्यूटी पर करने का फैसला किया गया। बता दें कि, स्वाति के मामा सी. शेखर एयरलाइन से इन-फ्लाइट सुपरवाइजर के तौर पर रिटायर हुए हैं। शेखर एअर इंड‍िया केबिन क्रू एसोसिएशन (AICCA) के उपाध्यक्ष थे।

बेटी ने किया था अभिनंदन

                                 Image result for swati kovind

प्रेसिडेंट पद के लिए रामनाथ की जीत के बाद दिल्ली में उनकी फैमिली के सदस्य उनके अभिनंदन समारोह के वक्त 10 अकबर रोड पर मौजूद थे। यहां उनकी पत्नी सविता, बेटी स्वाति, बेटे प्रशांत के अलावा पोता-पोती और बहू भी मौजूद थे। उस समय स्वाति ने बताया था कि कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता राष्ट्रपति बनेंगे।

Created On :   13 Nov 2017 3:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story