राष्ट्रपति की एयर होस्टेस बेटी को एयर इंडिया ने दिया दूसरा काम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति कोविंद को एयर इंडिया ने ग्राउंड ड्यूटी में लगा दिया है। स्वाति एयर इंडिया में एयर होस्टेस का काम करती हैं और सुरक्षा दृष्टि से उन्हें अब ग्राउंड ड्यूटी में लगा दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि "स्वाति एयर इंडिया के विमान बोइंग 787 और 777 में एयर होस्टेस थीं, लेकिन पिछले लगभग एक महीने से उनको विमानन कंपनी के मुख्यालय स्थित एकीकरण विभाग में काम करने को कहा गया है।"
एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति की बेटी होने के नाते उनके साथ सुरक्षाकर्मी रहते हैं ऐसे में सुरक्षाकर्मियों के स्वाति का यात्रा करना मुश्किल होता। क्योंकि सुरक्षाकर्मी होने से कई यात्रियों को सीट मिलना मुश्किल होता। इस वजह से उनका ट्रांसफर ग्राउंड ड्यूटी पर करने का फैसला किया गया। बता दें कि, स्वाति के मामा सी. शेखर एयरलाइन से इन-फ्लाइट सुपरवाइजर के तौर पर रिटायर हुए हैं। शेखर एअर इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन (AICCA) के उपाध्यक्ष थे।
बेटी ने किया था अभिनंदन
प्रेसिडेंट पद के लिए रामनाथ की जीत के बाद दिल्ली में उनकी फैमिली के सदस्य उनके अभिनंदन समारोह के वक्त 10 अकबर रोड पर मौजूद थे। यहां उनकी पत्नी सविता, बेटी स्वाति, बेटे प्रशांत के अलावा पोता-पोती और बहू भी मौजूद थे। उस समय स्वाति ने बताया था कि कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता राष्ट्रपति बनेंगे।
Created On :   13 Nov 2017 3:10 PM IST