दिल्ली में हुई थी एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग, चीन से 330 लोगों को लेकर लौटा था विमान

Air India special flight evacuating Indians from Wuhan had made emergency landing at Delhi
दिल्ली में हुई थी एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग, चीन से 330 लोगों को लेकर लौटा था विमान
दिल्ली में हुई थी एयर इंडिया की इमरजेंसी लैंडिंग, चीन से 330 लोगों को लेकर लौटा था विमान
हाईलाइट
  • 2 फरवरी को वुहान से कुल 323 भारतीयों और 7 मालदीव के नागरिकों को निकाला गया
  • एयर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली में आपात लैंडिंग हुई थी
  • ये घटना 2 फरवरी की है

नई दिल्ली एएनआई। चीन में कोरोनोवायरस के फैलने के बाद वहां से भारतीयों को निकालने के लिए गई एयर इंडिया की फ्लाइट की दिल्ली में आपात लैंडिंग हुई थी। ये घटना 2 फरवरी की है जब एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट चीन के वुहान से भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। इस फ्लाइट की दिल्ली हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी।

सुबह 09:35 (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) एटीसी ने एयर इंडिया की उड़ान, एआई -1349 के लिए पूर्ण आपात स्थिति घोषित की, ऐसा कॉकपिट विंडो के टूटने की वजह से हुआ। फ्लाइट सुबह 09:38 बजे सुरक्षित लैंड करा दी गई। एटीसी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्तों के तहत यह जानकारी दी, उन्होंने कहा कि बाद में विमान को स्टैंड पर खड़ा कर दिया गया।

एयर इंडिया के विशेष विमान B-747 ने 2 फरवरी को वुहान से कुल 323 भारतीयों और 7 मालदीव के नागरिकों को निकाला।

एयर इंडिया ने वुहान से दो बार में कुल 640 भारतीयों को निकाला। इनमें से एक बार विमान को 2 फरवरी को दिल्ली के IGI हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। कैप्टन अमिताभ सिंह इस अभियान के प्रभारी थे।

चीन में पिछले साल दिसंबर में कोरोनावायरस के बारे में जानकारी हुई थी और तब से अकेले उस देश में 636 लोगों की मौत हो गई है, जबकि भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में इससे संक्रमित लोगों के सामने आने की बात आई है। 
 

Created On :   7 Feb 2020 3:10 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story