अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे अजंता-एलोरा, ताजमहल, कुतुबमिनार के टिकट 

Ajantha-Ellora, Tajmahal, Qutub Minar tickets will be available online
अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे अजंता-एलोरा, ताजमहल, कुतुबमिनार के टिकट 
अब ऑनलाइन खरीद सकेंगे अजंता-एलोरा, ताजमहल, कुतुबमिनार के टिकट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। औरंगाबाद के अजंता-एलोरा की गुफाओं, आगरा का ताजमहल और दिल्ली के कुतुबमीनार-लालकिला सहित देश की 141 ऐतिहासिक, पुरातत्व महत्व वाली इमारतों और संग्रहालयों के प्रवेश टिकट अब ऑनलाईन खरीदे जा सकेंगे। इसके लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ऑनलाईन टिकटिंग एप बुक माई शो और यात्रा डॉट कॉम के साथ करार किया है। केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है। ‘बुक माई शो’ के महाप्रबंधक करण अरोरा के मुताबिक ऐतिहासिक इमारते और संग्रहालय भारत में पर्यटन का मजबूत आधार हैं।

निजी कंपनियों के साथ पुरातत्व विभाग ने किया करार
ई-टिकटिंग से भारत में डिजिटल इंडिया अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा और इससे देशी-विदेशी पर्यटकों को सुविधा होगी। यात्रा डॉट कॉम के व्यवसाय अधिकारी धीरेश शर्मा ने बताया कि ई-टिकटिंग के अलावा हम अपने डिजिटल प्लेटफार्म पर इन स्मारकों के बारे में जानकारी भी प्रदान करेंगे। भारतीय पुरातत्व विभाग के तहत आने वाले 141 स्मारकों, संग्रहालयों व स्थलों के प्रवेश टिकट वेबसाईट व मोबाईल एप के जरिए हासिल किए जा सकेंगे।
 

Created On :   30 May 2018 1:15 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story