अजीत जोगी की हालत काफी गंभीर : अमित जोगी (लीड-1)

Ajit Jogis condition very serious: Amit Jogi (lead-1)
अजीत जोगी की हालत काफी गंभीर : अमित जोगी (लीड-1)
अजीत जोगी की हालत काफी गंभीर : अमित जोगी (लीड-1)

रायपुर, 9 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी शनिवार को रायपुर में दिल का दौरा पड़ने के बाद एक निजी अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं। डॉक्टरों और पारिवारिक सदस्यों ने यह जानकारी दी।

74 वर्षीय नेता को श्री नारायण अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है और डॉक्टरों ने उनकी हालत बहुत गंभीर बताई है।

उनके इकलौते बेटे अमित जोगी ने कहा, मेरे पिता की हालत बेहद गंभीर है। लेकिन वह एक योद्धा हैं। उन्हें भगवान की इच्छा के अलावा छत्तीसगढ़ के लोगों की दुआओं की जरूरत है।

उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि जोगी दोपहर के आसपास अपने निवास के लॉन में गिर गए, क्योंकि उनके गले में एक इमली का बीज फंस गया था, जिससे उनको दिल का दौरा पड़ा।

जोगी एक सड़क दुर्घटना के बाद अप्रैल, 2004 से ही व्हीलचेयर के सहारे चलते हैं।

जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री तब बने जब नवंबर 2000 में इसका गठन किया गया। उन्होंने नवंबर 2003 तक राज्य में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व किया।

जून, 2016 में जोगी ने कांग्रेस छोड़ दी और एक क्षेत्रीय पार्टी बनाई। 15 साल राज्य में भाजपा की सरकार रही, उस दौरान वह विपक्ष के मुखर चेहरा रहे। साल 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद वह राजनीतिक रूप से अलग-थलग रह रहे हैं।

Created On :   9 May 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story