अजीत जोगी को दिल का दौरा, हालत स्थिर
रायपुर, 9 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी को शनिवार को दिल का दौरा पड़ा है और उन्हें गंभीर हालत में यहां भर्ती कराया गया। उनकी पत्नी व वरिष्ठ चिकित्सक रेणु जोगी ने कहा कि उनकी हालत गंभीर, लेकिन स्थिर है। वह 48 घंटे तक निगरानी में रहेंगे।
जोगी के बेटे और पूर्व विधायक अमित जोगी बिलासपुर में थे और वह रायपुर लौट आए हैं। उन्होंने कहा कि नाश्ता करने के बाद उनके पिता को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अमित जोगी ने कहा कि डॉक्टरों ने हृदयाघात होने की बात कही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के संस्थापक जोगी कई साल पहले लकवा मारने के बाद से व्हीलचेयर पर हैं। उन्होंने 29 अप्रैल को अपना 74वां जन्मदिन मनाया।
Created On :   9 May 2020 7:30 PM IST