- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Akhilesh yadav attacked on PM Narendra modi over Lok sabha Election 2019
दैनिक भास्कर हिंदी: पीएम पर अखिलेश का तंज, 'जुमलों से नहीं छिपेंगी भ्रष्ट करतूतें'

हाईलाइट
- SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम पर कसा तंज।
- राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हैं।
- जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगी।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उनपर हमला बोला है। अखिलेश ने इशारों में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि जुमलों और झूठ से भ्रष्ट करतूतें नहीं छिपेंगी। आपको बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान कराए जाएंगे।
'हमारा लक्ष्य महापरिवर्तन'
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट में कहा, 'भयंकर जुमला पार्टी के नेताओं ने व्यक्तिगत टिप्पणियां करनी शुरू कर दी हैं। सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं।' उन्होंने कहा, 'जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे। गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है महापरिवर्तन।'
भयंकर जुमला पार्टी के ढाई लोगों ने व्यक्तिगत टिप्पणियाँ देनी शुरू कर दी है। सब जानते हैं कि राजनीति में व्यक्तिगत बातें वही करते हैं जो घबराए हुए होते हैं- जुमलों से झूठ, बूट, लूट और भ्रष्ट करतूत नहीं छिपेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 12, 2019
गठबंधन विचारों का संगम है और हमारा एक ही लक्ष्य है #MahaParivartan
इससे पहले अखिलेश ने कहा था, अब सुनिए आंकड़ों की कहानी आंकड़ों की जुबानी। पिछले पांच साल के कार्यकाल में किसान पर जो बीती है वह बस वे ही जानते हैं। इसलिए हम सब को हाथ मिला के अब परिवर्तन लाना है।
अब सुनिए आंकडों की कहानी आंकडों की ज़बानी: पिछले पाँच साल के कार्यकाल में किसान पर जो बीती है वो बस वही जानते हैं। इस ही लिए हम सब को हाथ मिला के अब परिवर्तन लाना है। #MahaParivartan pic.twitter.com/v7z8D17VQS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2019
उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर एसपी-बीएसपी और आरएलडी के बीच गठबंधन हुआ है। इसके तहत बीएसपी 38, एसपी 37 और आरएलडी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, अमेठी और रायबरेली की सीट पर गठबंधन न होने के बावजूद कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा नहीं किया जाएगा।
यूपी में सात चरणों में होगी वोटिंग
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 71 और उसके सहयोगी अपना दल ने दो सीटें जीती थीं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बार 73 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है। ऐसे में बीजेपी की साख सबसे ज्यादा दांव पर है। यह लोकसभा चुनाव एसपी और बीएसपी गठबंधन के भविष्य को भी तय करेगा। गौरतलब है कि प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत 11, 18, 23 और 29 अप्रैल और 6, 12 और 19 मई को मतदान होगा। 23 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में 11 मार्च से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए अखिलेश, कहा- योगी सरकार मुझे प्रयागराज नहीं जाने दे रही
दैनिक भास्कर हिंदी: CBI- पुलिस विवाद से आया सियासी भूचाल, राहुल- अखिलेश समेत अन्य ने बीजेपी को घेरा
दैनिक भास्कर हिंदी: फिरोजाबाद से चुनाव लड़ेंगे शिवपाल, अखिलेश और रामगोपाल पर साधा निशाना
दैनिक भास्कर हिंदी: कोलकाता में एकजुट होगा विपक्ष, रैली में शामिल होने पहुंचे देवगौड़ा, पवार और अखिलेश
दैनिक भास्कर हिंदी: अखिलेश से मिले RLD नेता जयंत चौधरी, सपा-बसपा गठबंधन में हो सकते हैं शामिल