स्कूलों में नहीं बंटे स्वेटर, अखिलेश का तंज- कहीं इंतजार में मई-जून न आ जाए

Akhilesh Yadav tweet Yogi Government Over Sweater Distribution In Schools
स्कूलों में नहीं बंटे स्वेटर, अखिलेश का तंज- कहीं इंतजार में मई-जून न आ जाए
स्कूलों में नहीं बंटे स्वेटर, अखिलेश का तंज- कहीं इंतजार में मई-जून न आ जाए

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी के प्राइमरी स्कूलों में आधी ठंड बीत जाने के बाद भी स्वेटर न मिलने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने कहा है कि कहीं सरकार की लापरवाही के कारण बच्चे स्वेटर का इंतजार ही न करते रह जाएं और मौसम गर्मी का आ जाए।

मंगलवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिए बच्चों को हो रही असुविधा को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाया बोला। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा, "सरकार बार-बार स्वेटर के टेंडर रद कर रही है और स्कूल के बच्चे सरकार की तरफ से दिए जाने वाले स्वेटर का इंतजार कर रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि इधर बच्चे झूठी उम्मीदों की आग तापते ही रह जाएं और उधर टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते-होते मई-जून आ जाए।"

बता दें कि प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पहली बार स्वेटर वितरित किया जाना है। पर, सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश का अभी तक पालन नहीं हो पाया है। उधर, शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल का दावा है कि टेंडर हो गया है और जल्द स्वेटर बंट जाएंगे।

मालूम हो कि अखिलेश के आरोपों का जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री जायसवाल ने कहा, "स्वेटर जल्द से जल्द बांट दिए जाएंगे। इस दिशा में सरकार काम कर रही है। आखिर अखिलेश यादव को क्यों चिंता हो रही है, मोजे और जूते बच्चों के पैरो में है। अगर उन्होंने (अखिलेश) बच्चों के बारे में पहले चिंता कर ली होती तो स्वेटर कब के बंट गये होते। हम स्वेटर के रंग और दाम आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।"

 

Created On :   26 Dec 2017 10:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story