'आप' से गठबंधन करेंगे अखिलेश यादव, पार्टी के बड़े नेता से मुलाकात के बाद लगी अटकलें
By - Bhaskar Hindi |3 July 2021 1:12 PM IST
'आप' से गठबंधन करेंगे अखिलेश यादव, पार्टी के बड़े नेता से मुलाकात के बाद लगी अटकलें
हाईलाइट
- अखिलेश का 'आप' से गठबंधन
- सपा की नई सियासी चाल
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में एक नए गठबंधन में नजर आ सकते हैं। हाल ही में अखिलेश यादव की आम आदमी पार्टी के एक नेता से हुई गुपचुप मुलाकात के बाद इन अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। सपा के कार्यालय में ही ये बैठक काफी देर तक चली। जिसके बाद दोनों नेताओं की हंसती हुई तस्वीर भी वायरल हुई। आपको बता दें अखिलेश यादव ये साफ कर ही चुके हैं कि गठबंधन के लिए उन्होंने सारे रास्ते खुले रखे हैं। ऐसे में ये तस्वीर वायरल होने के बाद ये अटकलें जोरों पर हैं कि अखिलेश यादव अब आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में नजर आएंगे।
Created On :   3 July 2021 6:13 PM IST
Next Story