अक्षय कुमार ने की 103 शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारों की मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के 103 शहीद पुलिस कर्मचारियों के परिवार की मदद की है। अक्षय कुमार ने शहीदों के बच्चों की पढ़ाई के लिए हर परिवार को 25-25 हजार रुपए के साथ दीपावली की मिठाई दी। कार्यक्रम में कोल्हापुर के 39 परिवारों को राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील की मौजूदगी शुक्रवार को यह मदद दी गई। इसके लिए मंत्री पाटील और पुलिस अधिकारी दो शहीद पुलिस वालों के घर भी गए।
मंत्री ने परिवारों तक पहुंचाया अक्षय कुमार का मैसेज
कसबा बावडा लाईन बाजार के रहने वाले पुलिसकर्मी सुरेश विठ्ठल जाधव का 44 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। मंत्री पाटील ने उनके घर जाकर अक्षय की तरफ से भेजा गया चेक और मिठाई दी। साथ ही उनका पत्र पढ़कर सुनाया। इस मौके सुरेश की पत्नी रुपाली जाधव, बच्चे स्नेहल और प्रतीक और माता हौसाबाई जाधव उपस्थित थे। स्नेहल से अक्षय ने खुद फोन पर बातचीत की। इसी तरह कसबा बावडा स्थित करवीर पुलिस स्टेशन में सेवा के दौरान दिलीप संकपाल का 49 की उम्र में निधन हो गया था। मंत्री पाटील ने दिलीप के घर जाकर उनके परिवार वालों को राशि दी। इस दौरान पाटील ने अभिनेता अक्षय द्वारा भेजे गए पत्र को भी पढ़कर सुनाया। मौके पर दिवंगत संकपाल की पत्नी सुभद्रा संकपाल, माता इंदूबाई और बेटी श्वेता मौजूद रहे। पाटील से मुलाकात के दौरान दोनों परिवार के सदस्य भावुक हो गए थे।
अक्षय कुमार ने लिखा भावुक मैसेज
अक्षय ने पुलिस के परिवार वालों को भेजे पत्र में लिखा है कि आपके घर के शहीद ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। मुझे इस बात का एहसास है कि दीपावली के मौके पर आपको उनके सान्निध्य और प्रेम को याद आती होगी। आप पर आया दुख अपार और कठोर है। मैं दीपावली के अवसर पर आपके घर के बच्चों के लिए मिठाई और किताबों के लिए छोटी से भेंट देना चाहता हूं। आप प्रेम पूर्वक इसे स्वीकार करें। यह मेरी विनम्रता पूर्वक विनती है।
Created On :   20 Oct 2017 8:01 PM IST