'भारत के आस-पास फैल रहा अलकायदा का वायरस'

al qaida in indian subcontinent getting more active says us experts
'भारत के आस-पास फैल रहा अलकायदा का वायरस'
'भारत के आस-पास फैल रहा अलकायदा का वायरस'

डिजिटल डेस्क,वॉशिंगटन। आतंकवादी संगठन अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप में बेहद सक्रिय हो रहा है और 2017 तक इसने सैकड़ों सदस्य बना लिए हैं। इसके ज्यातर ठिकाने अफगानिस्तान में हैं और इसके सरगना बांग्लादेश में हैं। आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञों ने अमेरिकी सांसदों को यह जानकारी दी है।

सामरिक मामलों के विशेषज्ञ सेथ जी जोन्स ने कहा, '2017 तक अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप में सैकड़ों सदस्य बनाकर अपने ठिकानों अफगानिस्तान के हेलमंद, कंधार, जाबुल, पख्तिया, गजनी और नूरिस्तान प्रांत से ऑपरेट कर रहा है। यकीनन अफगानिस्तान में अलकायदा की मौजूदगी पिछले 5 से 10 सालों के मुकाबले मौजूदा समय में ज्यादा बड़ी और विस्तारित है।'

जोन्स ने यह बात आतंकवाद और खुफिया मामलों पर सदन की आंतरिक सुरक्षा उप-समिति के समक्ष गवाही में कही। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में अलकायदा के सदस्य बेहद सक्रिय हैं और अनेक हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी मीडिया शाखा अस-साहब के जरिए धीरे-धीरे अपना प्रॉपेगैंडा अभियान चला रहा है।'

जोन्स ने कहा कि इस आतंकवादी संगठन ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में बेहद कम हमले किए हैं और तालिबान के हमलों में इनकी भूमिका काफी हद तक अप्रासंगिक है।अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में इनके सुरक्षित ठिकानों का फायदा उठाते हुए अलकायदा नेता आयमन अल-जवाहिरी ने सितंबर 2014 में भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा से जुड़े क्षेत्रीय संगठन को शुरू करने की घोषणा की थी। अल जवाहिरी ने कहा था, 'भारतीय उपमहाद्वीप में जिहाद का झंडा बुलंद करने और पूरे उपमहाद्वीप में इस्लामिक शासन लागू करने के लिए अल कायदा की नई शाखा 'कायदा अल जिहाद' शुरू की गई है।'

अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट में शोद्यार्थी कैथरीन जिम्मरमेन ने सांसदों को बताया कि अल जवाहिरी द्वारा नई शाखा शुरू करने की घोषण के बावजूद भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा कमजोर बना हुआ है।

Created On :   14 July 2017 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story