- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Alexander Ziegler decline the news of Pak having Rafale plane
दैनिक भास्कर हिंदी: पाकिस्तान को मिले राफेल विमान! राजदूत जीगलर ने कहा- फर्जी है खबर
हाईलाइट
- फ्रांस के राजदूत ऐलेक्जेंडर जीगलर ने पाकिस्तान को राफेल दिए जाने के दावे को खारिज कर दिया है।
- रिपोर्ट में कहा गया था कि फ्रांस ने मई 2015 में हुई 24 राफेल विमान की डील के तहत पहला खेमा सौंपा है।
- भारत में राफेल को लेकर विवाद लंबे समय से जारी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस के राजदूत ऐलेक्जेंडर जीगलर ने पाकिस्तान को राफेल दिए जाने के दावे को खारिज कर दिया है। जीगलर ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह फर्जी खबर है। बता दें कि कुछ समय पहले एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि कतर को राफेल विमानों का पहला जखीरा सौंप दिया गया है। जिस पर पाकिस्तानी अधिकारीयों ने प्रशिक्षण लिया रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद से ही भारत में भी तनाव का दौर शुरू हो गया था। कांग्रेस के मीडिया प्रवक्ता रचित सेठ ने इसे भारत के लिए खतरनाक बताया था।
भारत में राफेल विमान मुद्दा पहले से गर्माया हुआ है। देश की कई बड़ी पार्टियां एनडीए सरकार पर विमान खरीदी में घोटाला करने का आरोप लगा रही हैं। ऐसे में पाकिस्तान को राफेल विमान मिलने की खबर ने भारत में सियासी गलियारों से लेकर सेना में खलबली मचा दी थी। आज फ्रांस के राजदूत ऐलेक्जेंडर जीगलर ने ट्वीट कर सभी दावों को फर्जी करार दिया है।
क्या था रिपोर्ट में
रिपोर्ट में कहा गया था कि फ्रांस ने मई 2015 में हुई 24 राफेल विमान की डील के तहत पहला खेमा सौंपा है। यह डील 6.3 बिलियन की थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कतर को मिले राफेल विमानों पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने प्रशिक्षण लिया था।
भारत में जारी है विवाद
भारत में राफेल को लेकर विवाद लंबे समय से जारी है। विपक्ष लगातार सत्तारूढ़ भाजपा पर घोटाला करने का आरोप लगा रहा है। गौरतलब है कि भारत ने फ्रांस के साथ 36 विमानों के लिए 58 हजार करोड़ रुपए की डील की थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील: पीएम पर विपक्षी दलों का हमला, कांग्रेस ने कहा- SC के फैसले से हुई देश की जीत
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बोले राहुल- चुनाव बाद होगी राफेल की जांच 'चौकीदार' को होगी जेल
दैनिक भास्कर हिंदी: नोटबंदी-राफेल मामले की जांच कराएगी कांग्रेस, नागपुर में राहुल बोले- सरकार बनेगी तो जेल जाएगा चौकीदार
दैनिक भास्कर हिंदी: NCP नेता जितेंद्र अवहद बोले- राफेल डील के पहले शिकार हैं मनोहर पर्रिकर
दैनिक भास्कर हिंदी: राफेल डील : लीक दस्तावेजों पर सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने रखा फैसला सुरक्षित