बिहार में राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

All 5 Rajya Sabha candidates elected unopposed in Bihar
बिहार में राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
बिहार में राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित
हाईलाइट
  • बिहार में राज्यसभा के सभी 5 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित

पटना, 18 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में राज्यसभा चुनाव के लिए पांचों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। इनमें से जनता दल (यूनाइटेड) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दो-दो जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रत्याशी शामिल हैं।

दरअसल, अप्रैल में बिहार से राज्यसभा की पांच सीटें खाली हो रही हैं। पांच से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में चुनाव कराए जाने की नौबत आती, लेकिन पांच उम्मीदवारों के ही नामांकन करने के कारण बुधवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि को सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

विधानसभा सचिव और निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडेय ने निर्वाचित सभी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र सौंपा।

निर्वाचित होने वालों में जद (यू) के नेता और राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, भाजपा के विवेक ठाकुर, राजद के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेंद्रधारी सिंह शामिल हैं।

सभी उम्मीदवारों ने निर्विरोध चुने जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है।

पांचों उम्मीदवारों में भाजपा के विवेक ठाकुर और राजद के अमरेंद्रधारी सिंह पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए, जबकि हरिवंश, रामनाथ ठाकुर और राजद के प्रेमचंद गुप्ता अभी राज्यसभा के सदस्य हैं। इन तीनों का कार्यकाल अगले महीने समाप्त हो रहा है।

Created On :   18 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story