यूपी: इस स्कूल की सभी छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा
डिजिटल डेस्क, सिद्वार्थनगर। यूपी बोर्ड परीक्षा में एक स्कूल की सभी छात्राओं ने ही परीक्षा छोड़ दी। मामला जिले के ककरहवा बाजार में स्थित पंडित सूर्यनाथ भागरीरथी इंटर कॉलेज में गृह विज्ञान के प्रथम पेपर का है।
उल्लेखनीय है कि इस स्कूल में पढने वाली सात छात्राओं ने गृह विज्ञान विषय चुना था, लेकिन जिस दिन गृह विज्ञान प्रथम का पेपर था उस दिन कोई भी छात्रा परीक्षा देने सेंटर पर नहीं पहुंची। डीआईओएस आरबी मौर्य ने बताया कि सूचना मिली थी कि ककहरवा बाजार स्थित पंडित सूर्यनाथ भागीरथी कॉलेज में गृह विज्ञान के प्रथम पेपर में कोई छात्रा शामिल नहीं हुई।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। बता दे कि योगी ने पिछले दिनों नकल पर रोक के चलते 10 लाख परीक्षार्थियों के बोर्ड परीक्षा छोड़ने के बाद कहा है कि सरकार परीक्षा प्रक्रिया को आसान करने पर काम करेगी।
Created On :   10 Feb 2018 11:40 PM IST