बजट से पहले सर्वदलीय बैठक, PM मोदी और विपक्ष के बीच हुई अहम मुद्दों पर बातचीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र से पहले संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सोमवार को शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र से पहले सदन का कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए यह सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता मुलायम सिंह, भाकपा नेता डी राजा, टीएमसी के डेरेक ओब्रायन, सुदीप बंदोपाध्याय, द्रमुक की कनीमोई जैसे नेताओं ने हिस्सा लिया।
इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी संग विपक्षी दलों ने तीन तलाक, रोजगार, जीएसटी समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इस बैठक के बाद अनंत कुमार ने कहा कि हम आमसहमति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बातचीत करेंगे। अनंत कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में राजनीतिक दलों के नेताओं से बजट सत्र की सफलता सुनिश्चित करने की अपील की। तीन तलाक पर उन्होंने कहा कि सरकार बजट सत्र के दौरान एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित करने के लिए हर प्रयास करेगी।
करीब 2 घंटे चली यह बैठक संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार द्वारा बुलाई गई थी, जो संसद भवन के लाइब्रेरी में आयोजित हुई। इस बैठक में बजट सत्र के दौरान सरकार जहां राज्यसभा में लंबित एक बार में तीन तलाक संबंधी विधेयक के साथ अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने संबंधी विधेयक को पारित कराना चाहती है। वहीं विपक्षी दल कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, संवैधानिक संस्थाओं पर कथित प्रहार और जीएसटी तथा कारोबारियों की स्थिति, किसानों की समस्या जैसे विषयों पर चर्चा करना चाहती है।बैठक में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम देश के समक्ष उत्पन्न सभी समसामयिक विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं. सरकार को सहयोगात्मक रूख अपनाना चाहिए और विपक्षी को देश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को उठाने देना चाहिए। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है।
बैठक में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि हम देश के समक्ष उत्पन्न सभी समसामयिक विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं. सरकार को सहयोगात्मक रूख अपनाना चाहिए और विपक्षी को देश से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को उठाने देना चाहिए। संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार है।
गौरतलब है कि केंद्रीय बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। 9 फरवरी से सत्र में अवकाश घोषित होगा। बजट सत्र का दूसरा चरण 5 मार्च से शुरू होगा, जो 6 अप्रैल तक चलेगा।
Created On :   28 Jan 2018 7:59 PM IST