स्वच्छता के मामले में दिल्ली के तीनों नगर निगम फिसड्डी

All three municipal corporations of Delhi in the matter of cleanliness
स्वच्छता के मामले में दिल्ली के तीनों नगर निगम फिसड्डी
स्वच्छता के मामले में दिल्ली के तीनों नगर निगम फिसड्डी

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर (आईएएनएस)। स्वच्छता के मामले में जहां इंदौर, राजकोट, नवी मुंबई जैसे शहरों ने टॉप किया है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली के तीनों नगर निगम क्षेत्र इस लिस्ट में फिसड्डी साबित हुए हैं। उत्तरी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में से कोई भी स्वच्छता सूची में जगह नहीं बना सका है।

दिल्ली के लिए हालांकि राहत की खबर एनडीएमसी क्षेत्र व दिल्ली कैंटोनमेंट से आई है। इन इलाकों में शेष दिल्ली से स्वच्छता कहीं बेहतर है। लेकिन ये इलाके नगर निगम के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं।

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी ने यहां हर तीन महीने पर जारी होने वाली स्वच्छ सर्वे रिपोर्ट जारी की और इस मौके पर उन्होंने माना कि दिल्ली के तीनों नगर निगम क्षेत्रों में से कोई भी स्वच्छता के मामले में शुरुआती 100 शहरों में भी शामिल नहीं है। इस मुकाबले में करीब 450 से अधिक शहर शामिल हैं।

हरदीप पुरी ने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र को यदि बाहर कर रखा जाए तो दिल्ली के तीनों नगर निगम क्षेत्रों का स्थान 450 शहरों की इस प्रतिस्पर्धा में 200 से 300 के बीच है।

गौरतलब है कि इन तीनों ही नगर निगमों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। हरदीप पुरी से जब पूछा गया कि दिल्ली की स्थिति के लिए कौन जिम्मेदार है तो उन्होंने निगमों के अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल को मुख्य रूप से इसका दोषी बताया।

पुरी ने दिल्ली में प्रदूषण की बढ़ती समस्या को भी केजरीवाल सरकार की विफलता करार दिया। उन्होंने कहा कि मेट्रो के बेहतर नेटवर्क के कारण मेट्रो से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 24 लाख से बढ़कर 65 लाख हो गई है। दिल्ली में निजी वाहनों से होने वाला प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और इसके लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है।

पुरी ने कहा कि दिल्ली में 7000 बसों को स्वीकृति मिली थी, जिनमें से केवल 300 से 400 बसें केजरीवाल सरकार दिल्ली की सड़कों पर ला सकी। ऐसे में लोग सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के बजाय निजी वाहनों में यात्रा करने को मजबूर हैं, जिससे दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है।

पुरी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि वह दिल्ली को लंदन, पेरिस बनाने की बात करते हैं, लेकिन पहले इंदौर या भोपाल जैसा स्वच्छ तो बनाकर दिखाएं।

-- आईएएनएस

Created On :   31 Dec 2019 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story