योगी सरकार को इलाहाबाद हाई कोर्ट का झटका !

allahabad high court reinstates six shia board members
योगी सरकार को इलाहाबाद हाई कोर्ट का झटका !
योगी सरकार को इलाहाबाद हाई कोर्ट का झटका !

टीम डिजिटल, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद शिया वक्फ बोर्ड से हटाए गए छह सदस्यों को बहाल किया जा सकता है. यूपी की योगी सरकार ने इन सदस्यों को हटा दिया था, जिस पर रोक लगाते हुए हाई कोर्ट ने कहा है कि जिन छह सदस्यों को हटाया गया है, उन्हें अपना पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया है."

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को हाई कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की जस्टिस रंजन रॉय और जस्टिस एसएन अग्निहोत्री की वकेशन बेंच ने कहा कि हटाए गए सदस्यों को पक्ष रखने का मौका नहीं दिया गया, जोकि वक्फ ऐक्ट 1995 के तहत जरूरी है. हालांकि कोर्ट ने सरकार को छूट दी है कि वह कानून के मुताबिक नए सिरे से कार्रवाई करे. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने एक आदेश पारित कर शिया वक्फ बोर्ड के 6 सदस्यों को हटा दिया था, जिसे शुक्रवार को कोर्ट ने निरस्त कर दिया है.

 

 

Created On :   23 Jun 2017 5:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story