मोदी के मंत्री ने कहा, 'पेट्रोल खरीदने वाले भूख से तो नहीं मर रहे हैं ना?'

Alphons kannanthanam said who buys petrol certainly he is not starving
मोदी के मंत्री ने कहा, 'पेट्रोल खरीदने वाले भूख से तो नहीं मर रहे हैं ना?'
मोदी के मंत्री ने कहा, 'पेट्रोल खरीदने वाले भूख से तो नहीं मर रहे हैं ना?'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार की मुसीबतें विपक्ष से ज्यादा उनकी ही पार्टी के नेता बढ़ाते हैं। कभी इस बात पर तो कभी उस बात पर, हर बार भाजपा के ही मंत्री कुछ न कुछ ऐसा कह जाते हैं, जिससे बाद में मोदी सरकार की ही मुसीबतें बढ़ती हैं। हालिया विवाद अल्फॉन्स कन्नानथानम से जुड़ा हुआ है। हाल ही में टूरिज्म मिनिस्टर बनाए गए कन्नानथानम ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर ऐसा कुछ कह दिया है, जिससे विवाद बढ़ना तय है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "पेट्रोल खरीदने वाले भूखे तो मर नहीं रहे हैं और वो इसका खर्चा उठा सकते हैं।" 

कार या बाइक वाले ही खरीदते हैं पेट्रोल
कन्नानथानम ने आगे कहा कि, "पेट्रोल कौन खरीदता है? जिसके पास कार या बाइक है और वो भूखा तो मर नहीं रहा होगा। जो पेट्रोल का खर्च उठा सकते हैं, उन्हें पैसे तो देने होंगे।" उन्होंने आगे कहा कि, "हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए है। हमें हर घर में इलेक्ट्रिसिटी पहुंचाना है, घर बनाना है, टॉयलेट बनवानी है। इन सब पर काफी सारा खर्चा होगा और इसके लिए हम उन लोगों पर टैक्स लगा रहे हैं, जो इसको भर सकते हैं।" उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों का हित करने के लिए ही ये कड़े कदम उठा रही है। 

क्यों दिया ऐसा बयान? 
दरअसल, इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं। दिल्ली में 70 रुपए और मुंबई 80 रुपए प्रति लीटर तक पेट्रोल बिक रहा है। जिसके बाद से लोगों में नाराजगी है। वहीं विपक्ष भी बीजेपी को घेरने में लगा हुआ है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें इसलिए बढ़ रही हैं क्योंकि केंद्र सरकार लगातार इन पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रहा है। इसके साथ ही राज्य सरकारें भी पेट्रोल-डीजल पर वैट वसूल रही हैं। 

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
हाल ही में अल्फॉन्स कन्नानथानम अपने उस बयान को लेकर विवाद में घिर गए थे, जब उन्होंने कहा था कि बाहर से आने वाले लोग अपने देश से "बीफ" खाकर आएं। ओडिसा के एक कार्यक्रम के दौरान कन्नानथनम से पूछा गया था कि "कई राज्यों में बीफ बैन होने से क्या उसके टूरिज्म पर कोई फर्क पड़ेगा?" तो इस सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा था कि, "जो भी विदेशी भारत घूमने आएं, वो अपने देश से बीफ खाकर आएं।" ये बयान उन्होंने मंत्री बनने के बाद ही दिया था। 

Created On :   16 Sept 2017 4:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story