अमर सिंह अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे : मोदी
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)। राज्यसभा सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ऊर्जावान नेता पूरी जिंदगी अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, अमर सिंह जी एक ऊर्जावान नेता थे। पिछले कुछ दशकों से, वह काफी करीब से कुछ बड़े राजनीतिक घटनाक्रमों के गवाह रहे थे। वह अपनी दोस्ती के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके दोस्तों और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।
सिंह का सिंगापुर के एक अस्पताल में किडनी का इलाज चल रहा था, जहां वह शनिवार को 64 वर्ष की उम्र में जिंदगी की जंग हार गए।
यह खबर आते ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि सिंह का सभी दलों के लोगों से दोस्ताना व्यवहार था और वह विनोदी और ऊर्जावान थे।
Created On :   1 Aug 2020 8:30 PM IST