अमरनाथ हमले को कांग्रेस ने बताया 'सुरक्षा में बड़ी सेंध'

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'ये एक गंभीर और अस्वीकार्य सुरक्षा चूक है।' साथ ही राहुल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसकी जिम्मेदारी लेने को कहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत आतंकवादियों से कभी नहीं डरेगा।
वहीं सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हमला, सरकार और सुरक्षा बलों की ओर से एक गंभीर सुरक्षा चूक का मामला है।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों ने जिस बस पर हमला कर सात तीर्थयात्रियों की हत्या की है, वो अमरनाथ श्राइन बोर्ड में पंजीकृत नहीं है और अमरनाथ यात्रियों को लेकर जाने वाले वाहनों के लिए निर्धारित समय सीमा शाम के बाद जा रही बस में सुरक्षा का भी कोई उपाय नहीं था।
इस जघन्य हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ऐसी चूक आतंकवादियों को तीर्थ यात्रियों पर हमला करने का मौका देती है। प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए। उन्होंने घाटी में होने वाले आतंकी हमलों का हवाला दिया और मामले की निश्चित समय सीमा में जांच कराने की मांग की।
Created On :   11 July 2017 12:29 PM IST