अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल ढेर

Amarnath attack Mastermind Abu Ismail killed in an encounter
अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल ढेर
अमरनाथ यात्रियों पर हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल ढेर

डिजिटल डेस्क, जम्मू। अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टरमाइंड अबु इस्माइल को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। अबू स्माइल का जम्मू-कश्मीर के नौगाम जिले में एनकाउंटर किया गया है। अबू स्माइल पाकिस्तान का रहने वाला था। उसे अनंतनाग जिले और उसके आसपास के इलाकों में लश्कर की गतिविधियां संचालित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। अबू इस्माइल पर अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का आरोप था। हमले में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। 

मुठभेड़ में अबु इस्माइल के साथ एक और आतंकी ढेर हुआ है। उसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हुई है। बता दें कि घाटी में पिछले साल हुई बैंक लूट की चार वारदातों में भी इस्माइल का नाम सामने आया था। पाकिस्तान के मीरपुर का रहने वाला यह 22 वर्षीय आतंकी पिछले 4 साल से अनंतनाग और उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय था।

Created On :   14 Sept 2017 5:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story