अब कांग्रेस से अंबिका सोनी के इस्तीफे की अटकलें

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। कांग्रेस की महासचिव अंबिका सोनी ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए सभी पदों से इस्तीफा देने की खबरें हैं। अंबिका सोनी हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर की प्रभारी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनका एक बयान तैर रहा है, जिसके हवाले से कहा गया है कि मैंने पार्टी नेतृत्व से आग्रह किया है कि मुझे स्वास्थ्य कारणों से उत्तराखंड और हिमाचल के प्रभारी पद से मुक्त किया जाए। वह कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक मानी जाती है। उन्होंने मनमोहन सिंह की सरकार में अहम मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाली थी।
हालांकि अभी तक पार्टी ने अंबिका के इस्तीफे को मंजूर नहीं किया है। पार्टी सूत्रों का मानना है कि उन्हाेंने नए नेताओं के लिए रास्ता साफ करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दिया है। लेकिन अभी तक कांग्रेस पार्टी की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं किया गया है।
Created On :   21 July 2017 3:07 PM IST