अमेरिकी सुरक्षा प्रमुख का दावा, चुनाव के पहले भारत में हो सकते हैं दंगे

अमेरिकी सुरक्षा प्रमुख का दावा, चुनाव के पहले भारत में हो सकते हैं दंगे
हाईलाइट
  • अमेरिकी संसद में पेश की रिपोर्ट
  • पाकिस्तान से संबंध भी बिगड़ सकते हैं
  • राष्ट्रवाद पर जोर बन सकता है दंगे की वजह

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका के खुफिया विभाग प्रमुख ने भारत में जल्द सांप्रदायिक हिंसा होने की आशंका जताई है। अमेरिकी संसद में अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए खुफिया प्रमुख डान कोट्स ने कहा कि भारत में संसदीय चुनाव होने वाले हैं, और इससे पहले वहां दंगे हो सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि पीएम मोदी की पार्टी भाजपा हिंदू राष्ट्रवाद पर जोर डालती है तो दंगे होने की पूरी संभावना है।

अमेरिका के सीनेट सलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस में कोट्स ने विश्व में आने वाले खतरों पर रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भाजपा शासित राज्यों में उनकी नीतियों की वजह से सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है। पार्टी के हिंदू राष्ट्रवादी अभियान को राज्यों के नेता हिंसा भड़काने का सिग्नल मान सकते हैं।

खुफिया प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से सांप्रदायिक हमलों की तादाद बढ़ रही है, भारत के मुस्लिम खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं। इससे इस्लामिक आतंकी समूहों को भारत में अपनी जड़ें जमाने का मौका मिलेगा। कोट्स ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के संबंध में मई से पहले तनाव बढ़ सकता है। बता दें कि मोदी सरकार का कार्यकाल भी मई 2019 में ही खत्म हो रहा है। 

अमेरिका के खुफिया प्रमुख कोट्स ने कहा कि सुरक्षित चुनाव हमेशा से अमेरिका की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि हमारे आंकलन के अनुसार 2020 में अमेरिका में होने वाले चुनावों में विदेशी ताकतें अपना हित बढ़ाने की कोशिश करेंगी।

Created On :   30 Jan 2019 9:50 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story