स्टालिन वापस जाओ के ट्रेंड के बीच दिल्ली पहुंचे एमके स्टालिन, इस मुद्दे पर पीएम मोदी से होगी चर्चा

Amidst the trend of Stalin go back to modi, MK Stalin reached Delhi, this issue will be discussed with PM Modi
स्टालिन वापस जाओ के ट्रेंड के बीच दिल्ली पहुंचे एमके स्टालिन, इस मुद्दे पर पीएम मोदी से होगी चर्चा
स्टालिन वापस जाओ के ट्रेंड के बीच दिल्ली पहुंचे एमके स्टालिन, इस मुद्दे पर पीएम मोदी से होगी चर्चा
हाईलाइट
  • कांग्रेस नेता सोनिया गांधी
  • राहुल गांधी से भी होगी मुलाकात
  • ट्विटर पर ट्रेंड हुआ स्टालिन गो बैक टू मोदी
  • पीएम मोदी से मिलेंगे तमिलनाडू के सीएम स्टालिन

डिजिटल डेस्क, तमिलनाडू। तमिलनाडू के मुख्यमंत्री पद की  शपथ लेने के बाद एमके स्टालिन दिल्ली पहुंचे हैं। यहां उनकी पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात होनी है। जिसके लिए आज शाम का वक्त मुकर्र किया गया है। दिल्ली पहुंचे स्टालिन मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। और उसके बाद राहुल गांधी से मुलाकात करने भी संभावनाएं हैं।ये मुलाकात कल यानि कि शुक्रवार सुबह हो सकती हैं।

मोदी से मुलाकात का सबब
अक्सर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के खिलाफ मुखर रहने वाले स्टालिन कोरोना से जुड़े मुद्दों पर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मीटिंग में स्टालिन कोरोना वैक्सीन की ज्यादा खुराक तमिलनाडू को उपलब्ध कराने की दरख्वास्त करेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले स्टालिन तमिलनाडू के लोगों से ये अपील कर चुके हैं कि वो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में कोरोना वैक्सीन लगवाएं। क्योंकि ये टीका ही कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय है। 

स्टालिन गो बैक टू मोदी हुआ ट्रेंड
स्टालिन के दिल्ली पहुंचते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्टालिन गो बैक टू मोदी ट्रेंड करने लगा। इसकी वजह ये रही कि स्टालिन केंद्र सरकार के खिलाफ हमेशा ही हमलावर रहे हैं। ऐसे में अब मोदी से ही मदद मांगने पहुंचे स्टालिन को ट्विटर यूजर्स ने जम कर ट्रोल किया। वैसे स्टालिन के लिए इस तरह ट्विटर पर ट्रेंड होना नई बात नहीं है। इससे पहले भी उनके नाम पर स्टालिन गो बैक जैसे ट्रेंड चल चुके हैं। 

Created On :   17 Jun 2021 9:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story