आजाद भारत में सबसे निकम्मी और विफल सरकार सिद्धारमैया की रही है : अमित शाह
By - Bhaskar Hindi |10 May 2018 2:04 PM IST
आजाद भारत में सबसे निकम्मी और विफल सरकार सिद्धारमैया की रही है : अमित शाह
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान होना है। गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। आखिरी दिन कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला तो वहीं इसके बाद बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अमित शाह ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को देश की सबसे विफल और निकम्मी सरकार बताया।
LIVE : Shri @AmitShah is addressing a press conference in Bengaluru. #SarkaraBadalisiBJPGellisi https://t.co/ghWww5WlHQ
— BJP (@BJP4India) May 10, 2018
अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें:
- कांग्रेस के राज में कर्नाटक की कानून व्यवस्था बेहद खराब हो गई है। हमने देखा है कि कई अफसर आत्महत्या कर रहे है।
- 12-13 साल की बेटी से रेप होता है, पकड़े जाने के डर से उसकी हत्या कर दी जाती है। चेन स्नैचिंग की घटनाओं में 151 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कानून-व्यवस्था का मामले में कर्नाटक सरकार ने बड़ी मात्रा में त्रुटि की है।
- पूरे कर्नाटक का विकास बेंगलुरु के ट्रैफिक की तरह जाम है और थमा हुआ है। सिद्धारमैया दोनों सीटों से चुनाव हारने जा रहे हैं।
- मोदी सरकार ने तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रुपए की योजनाएं इस 4 साल के अंदर कर्नाटक के लिए दी। इस पर भी दुष्प्रचार किया जा रहा है कि आपने अहसान नहीं किया।
- अमित शाह ने कहा कि हम प्रचंड बहुमत से जीतने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 130 से ज्यादा सीटें जीतेगी। किसी को समर्थन देने और लेने का सवाल ही नहीं है।
- आजाद भारत में सबसे निकम्मी और विफल सरकार सिद्धारमैया की रही है।
- वोटर कार्ड स्कैंडल बताता है कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए किस हद तक उतर आई है। हार से घबराकर कांग्रेस फर्जी वोटर कार्ड बनवा रही है। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस अलोकतांत्रिक तरीके अपना रही है।
- सिद्धारमैया सरकार ने किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। कर्नाटक में किसान जान देने को मजबूर है।
- मैं कर्नाटक के लोगों से कहना चाहता हूं कि वह एक बार बीजेपी को उनकी सेवा करने का मौका दें। ताकि राज्य के सुधार के लिए काम किया जा सके।
- आपके भी पीएम बनने की संभावना उतनी ही है, जितनी राहुल गांधी के पीएम बनने की है।
- 56 हजार बूथों में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क का काम किया है।
- प्रचार में अब तक 400 रैली-रोड शो किए गए हैं। 35 से ज्यादा प्रमुख नेताओं ने इस अभियान में अपना समय दिया है।
Created On :   10 May 2018 5:08 PM IST
Next Story