अमित शाह बोले- पी. चिदंबरम के पास है 3 अरब डॉलर की अवैध संपत्ति
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर आरोप लगाया है कि उनके पास 3 अरब डॉलर की अवैध संपत्ति है। अमित शाह ने ये आरोप आयकर विभाग के द्वारा पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ चार्जशीट फाइल करने के बाद लगाए हैं। अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है, "ब्लैक मनी एक्ट के अनुसार अवैध संपत्ति और विदेशों में बैंक खाते होने के चलते पी. चिदंबरम और उनके परिवार के खिलाफ 4 चार्जशीट फाइल की गई है। आयकर विभाग के मुताबिक यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे चिदम्बरम के पास 3 अरब डॉलर की अवैध संपत्ति है।"
Under the Black Money Act, 4 chargesheets have been filed against P Chidambaram and his family for possessing and operating several illegal assets and accounts in foreign countries. IT estimates illegal assets held by UPA"s FM to be to the tune of 3 Bn dollars! #BlackMoneyOfPC
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2018
अमित शाह ने एक अन्य ट्वीट में इस संबंध में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है, "यह साबित करता है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कालाधन के खिलाफ लड़ने के लिए एसआईटी गठन क्यों नहीं किया।" उन्होंने यह भी लिखा कि मोदी सरकार ने आते ही पहला निर्णय कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए लिया और एसआईटी का गठन किया।"
This explains why despite Supreme Court"s orders Sonia Gandhi, former PM Dr Manmohan Singh then FM P Chidambaram dragged their feet on formation of SIT, one of the first decisions taken by Modi govt, to fight Black Money! How could they indict their own selves? #BlackMoneyOfPC
— Amit Shah (@AmitShah) May 13, 2018
गौरतलब है कि आयकर विभाग ने चिदंबरम, उनकी पत्नी नलिनी, बेटे कार्ति और बहु श्रीनिधि के खिलाफ ब्लैक मनी एक्ट के तहत 4 चार्जशीट फाइल की है। चिदंबरम और उनके परिवार के सदस्यों पर आरोप है कि उन्होंने देश में 80 लाख रुपए की संपत्ति, ब्रिटेन के कैम्ब्रिज स्थित 5.37 करोड़ रुपए मूल्य की अचल संपत्ति और अमेरिका में 3.28 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा नहीं की थी।
Created On :   13 May 2018 5:51 PM IST