शाह का दावा 2-4 दिनों में हल हो जाएगी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की समस्या

Amit Shah statement on hike in fuel price
शाह का दावा 2-4 दिनों में हल हो जाएगी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की समस्या
शाह का दावा 2-4 दिनों में हल हो जाएगी पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों की समस्या

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। देश में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि सरकार इसे लेकर चिंतित है और अधिकारी इस समस्या का समाधान निकालने के लिए बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को रोकने के लिए अगले दो-चार दिनों में कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।
 


एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "केन्द्र सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है और इसके समाधान के लिए दृढ़ता से प्रयास कर रही है। पेट्रोलिय मंत्री ने तेल कंपनियों के अधिकारियों के साथ इस विषय पर बैठक भी बुलाई है। सरकार लगातार कोई तरीका खोजने में लगी हुई है, जिससे पेट्रोल-डीजल के दामों को कम किया जा सके।" गौरतलब है कि हाल के दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। देश के अधिकांश हिस्सो में पेट्रोल की कीमत 80 से 83 रुपए प्रति लीटर के बीच चल रही है।

अमित शाह की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर की गई थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्‍होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्‍होंने कहा, "मोदी सरकार के प्रयास से 16,850 गावों में हर घर में बिजली, गैस का सिलेंडर पहुंचाया गया है। हर घर के अंदर लोगों को बीमा योजना से सुरक्षित किया गया है। उजाला योजना के तहत पूरे देशभर में LED बल्ब वितरित किये जा चुके हैं। हमारी सरकार के दौरान गरीबों को ध्‍यान में रखकर योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिन्‍हें उन तक सीधे पहुंचाया जा रहा है।"

Created On :   22 May 2018 8:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story