अब रेल यात्रियों को जागरूक करेंगे अमिताभ बच्चन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हर साल रेल पटरी पार करने की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के चलते हजारों लोगों की जान जाती है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन मध्य रेलवे के साथ मिलकर लघु फिल्म तैयार करेंगे। इस लघु फिल्म बच्चन लोगों से रेल पटरी पार न करने और नियमों का पालन करने की अपील करते दिखाई देंगे। बीते रविवार को बच्चन ने सीएसटी की विश्व विरासत इमारत का दौरा किया। इमारत को देखने के बाद अमिताभ ने अपने ब्लाग पर भी इसके अदभूत सौंदर्य की चर्चा की है। अमिताभ ने अपने ब्लाग में सीएसटी इमारत की तस्वीरों के साथ लिखा है कि यहां भी इतनी बड़ी संख्या में अपने प्रशंसकों को देख कर अभिभूत हो गया।
इस दौरान बच्चन ने मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील उदासी सहित अन्य अधिकारियों के साथ चर्चा की। मध्य रेलवे के प्रवक्ता एके सिंह ने बताया कि भारतीय रेल महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर एक लघु फिल्म बनाने जा रही है। यह भारतीय रेल की एक बड़ी उपलब्धि है। इस फिल्म में श्री बच्चन रेल यात्रियों से रेल सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील करते हुए दिखाई देंगे। रेल पटरी पार ना करें और सदैव पादचारी पुलों का उपयोग करें चलती गाड़ी में ना चढ़े और ना उतरें इस बात का हमेशा ख्याल रखें कि घर पर उनका कोई इंतजार कर रहा है। फिलहाल इस लघु फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि रेलवे ने मशहूर एक्टर एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत, शिशिर मिश्रा, पदमश्री नसिरुद्दीन शाह आदि को लेकर एक लघु फिल्में बनाई हैं जिनके माध्यम से रेल यात्रियों को एक अच्छा संदेश दिया जा रहा है। भारतीय रेल ने अपने यात्रियों के लिए स्टेशनों पर पादचारी पुल व एस्केलेटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई है। हम चाहते हैं कि लोग उनका हमेशा उपयोग करें, चलती गाड़ी में ना चढ़े न उतरें, सदैव रेल सुरक्षा नियमों का पालन करें।
Created On :   30 May 2018 9:05 PM IST