जामिया के बाहर एक बार फिर तनाव का माहौल

An atmosphere of tension once again outside Jamia
जामिया के बाहर एक बार फिर तनाव का माहौल
जामिया के बाहर एक बार फिर तनाव का माहौल
हाईलाइट
  • जामिया के बाहर एक बार फिर तनाव का माहौल

नई दिल्ली, 4 फरवरी (आईएएनएस)। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर एक बार फिर तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। शाहीन बाग और जामिया के बाहर लगातार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इसी बीच जामिया के पास सुखदेव विहार मेट्रो की तरफ से सीएए के पक्ष में लोग प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए हैं।

ये लोग जामिया के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों की तरफ बढ़ने लगे, मगर पुलिस ने विश्वविद्यालय के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया है। पुलिस ने पहले सीएए के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी करते रहे। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे हैं, देश के गद्दारों को, गोली मारो .. को। कुछ देर के बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

ये खबर फैलने के बाद जमिया के छात्र भी एकजुट हो गए हैं। छात्रों का कहना है कि ये सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोग हैं, जो हमे डराने-धमकाने आए थे।

Created On :   4 Feb 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story