गुजरात की पूर्व CM आनंदीबेन नहीं लड़ेंगी चुनाव

Anandiben Patel Refuses to Contest Gujarat Polls write a letter to amit shah
गुजरात की पूर्व CM आनंदीबेन नहीं लड़ेंगी चुनाव
गुजरात की पूर्व CM आनंदीबेन नहीं लड़ेंगी चुनाव

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल (75) ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। आनंदीबेन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट ना बनाए जाने की इच्छा जाहिर की है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि "मेरी जगह पार्टी नए लोगों को चुनाव लड़ने का मौका दे।" गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल ने 4 अगस्त 2016 को इस्तीफा दिया था। जिसके बाद गुजरात के मौजूदा सीएम विजय रूपाणी ने उनकी जगह ली थी। 

आनंदीबेन उत्तर गुजरात की पटेल नेता हैं। पाटीदारों के अलावा आनंदीबेन राज्य के लाखों महिला मंडल, आशावर्कर, आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं में भी खासी पकड़ रखती हैं।बता दें कि इस ख़त के पहले आनंदीबेन और अमित शाह के बीच बातचीत हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बातचीत में ही दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे पर चर्चा की है।

क्या लिखा चिट्ठी में

आनंदीबेन ने 4 अक्टूबर को ये चिट्ठी लिखी थी। इसमें उन्होंने कहा कि वे आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती हैं। इस फैसले के पीछे उन्होंने अपनी बढ़ती हुई उम्र का हवाला था। चिट्टी में उन्होंने लिखा था कि "31 साल से मैं पार्टी के लिए काम कर रही हूं। मंडल विधानसभा क्षेत्र एक नया क्षेत्र था। वर्कर्स ने मुझे स्वीकार किया और मुझे लोगों की सेवा करने का मौका मिला। मैं जितना काम कर सकती थी, मैंने किया।

Created On :   9 Oct 2017 6:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story