आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में लैंडिंग के दौरान बिजली के पोल से टकराया एयर इंडिया का विमान, सभी 64 यात्री सुरक्षित
- 10 साल पहले मैंगलोर में भी विमान हादसे का शिकार हुआ था
- पिछले साल अगस्त में कोझिकोड में हुआ था हादसा
डिजिटल डेस्क, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एक बिजली पोल से टकरा गया। गनिमत यह रही कि विमान में सवार पायलट समेत सभी 64 यात्री सुरक्षित रहे। हवाई अड्डे के निदेशक जी मधुसूदन राव ने बताया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं।
घटना के बाद एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयरलाइन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोहा से आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान शाम 5.50 बजे विजयवाड़ा पहुंचा। नियंत्रण खोने की वजह से यह हादसा हुआ। फ्लाइट की विंग को मामूली नुकसान हुआ है। विमान में सवार यात्रियों में से 19 विजयवाड़ा में उतरने वाले थे।
अगस्त 2020 में कोझिकोड में हुआ था हादसा
बता दें कि अगस्त 2020 में दुबई से केरल के कोझीकोड आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गया था। विमान में क्रू मेंबर समेत 190 लोग सवार थे और हादसे में दो पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी।
10 साल पहले मैंगलोर में भी विमान हादसा हुआ था
वहीं 22 मई 2010 में मैंगलोर एयरपोर्ट पर भी केरल जैसा ही हादसा हुआ था। इस हादसे में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। तब भी प्लेन एयर इंडिया एक्सप्रेस का था और दुबई से ही लौट रहा था। कोझिकोड की तरह मैंगलोर भी टेबल टॉप एयरपोर्ट है। इसका मतलब है कि यह एयरपोर्ट एक पहाड़ी के ऊपर है।
Created On :   20 Feb 2021 11:45 PM IST