यहां गुस्साए लोगों ने अधिकारी की कुर्सी को सरेआम 'फांसी' पर लटकाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम आने के बावजूद जब लाभ नहीं मिला, तो कुछ लोगों ने निगमायुक्त हेमंत पवार की कुर्सी दफ्तर से उठा ली। इसके बाद कूर्सी को घसीटते हुए राजकमल चौंक तक ले गए। जहां आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर कुर्सी को फांसी पर लटका दिया। प्रदर्शनकारियों ने फ्लायओवर पर रस्सी बांधी और कुर्सी को उससे बांधकर लटका दिया। दरअसल जय नगर इलाके की कुछ महिलाएं घरकुल की सुविधा की मांग कर रही थी। जिसे अनसुना किया जा रहा था। इसके चलते युवा स्वाभिमान के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर 12 बजे के करीब सभी निगम आयुक्त से मिलने मनपा पहुंचे। जहां विधायक रवि राणा के आने की भी चर्चा थी। लेकिन वह नहीं आए।
महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने दफ्तर से उठाई कुर्सी
दोपहर ढ़ाई बजे महिलाओं और कार्यकर्ताओं ने निगमायुक्त की कैबिन से कुर्सी उठा ली। युवा स्वाभिमान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुरक्षाकर्मियों द्वारा रोकने के बावजूद कैबिन में पिछले दरवाजे से इंट्री की। अंदर घुसते ही उन्होंने अधिकारी की कुर्सी उठा ली।कार्यकर्ताओं के साथ सुनीता कालपांडे नामक महिला भी शामिल थीं। सभी ने कुर्सी को लात-घूसे मारे। सभी राजकमल चौंक नारेबाजी करते हुए पहुंचे।
डीपी रोड का हवाला देकर नहीं दिया जा रहा था लाभ
कुछ कार्यकर्ताओं ने नायलॉन की रस्सी ओवरब्रीज से नीचे छोड़ी। नीचे खड़े कार्यकर्ताओं ने निगमायुक्त के खिलाफ नारेबाजी करकुर्सी को रस्सी बांध दिया। इसके बाद कुर्सी को बीच चौराहे लटका दिया गया। सुनीता कालपांडे के मुताबिक वह प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी है, लेकिन जय नगर के कुछ लोगों का नाम सूची में होने के बावजूद उनके प्लाट से डीपी रोड जाने का हवाला देते हुए उन्हें आवास योजना के लाभ से वंचित किया जा रहा था। एसे में जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो कार्यकर्ताओं के साथ महिलाएं मनपा दफ्तर पहुंच गई।
अधिकारी के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
लाभ ना मिलने से नाराज लोगों ने अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कुर्सी का जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारियों ने ब्रिज के सहारे अधिकारी की कुर्सी को फांसी के फंदे पर टांग दिया। हालांकि यह नजारा वहां मौजूद लोग देखते रहे।

Created On :   13 March 2018 8:15 PM IST