अन्ना द्रमुक कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को

Anna DMK executive meeting on Monday
अन्ना द्रमुक कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को
अन्ना द्रमुक कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को
हाईलाइट
  • अन्ना द्रमुक कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को

चेन्नई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) की कार्यकारिणी की बैठक यहां सोमवार को सुबह में होगी।

इससे पहले, पार्टी के समन्वयक व उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और संयुक्त समन्वयक व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि पार्टी कार्यकारिणी की बैठक यहां पार्टी मुख्यालय में 28 सितंबर को सुबह 9.45 में होगी।

पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार, यह नियमित बैठक है। पार्टी कार्यकारिणी और महापरिषद की बैठक हर साल होती है। इसी बैठक में महापरिषद की बैठक के लिए तारीख तय होगी।

एसजीके

Created On :   27 Sept 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story