प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया जा रहा मिसाइल रोधी विमान , जाने क्या है खासियतें?

Anti missile aircraft for prime minister, what is the specialty
प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया जा रहा मिसाइल रोधी विमान , जाने क्या है खासियतें?
प्रधानमंत्री के लिए तैयार किया जा रहा मिसाइल रोधी विमान , जाने क्या है खासियतें?

डिजीटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए 2020 तक स्पेशल विमान बनकर तैयार हो जाएंगे। इस विमान में वह सारी खूबियां है जो इस विमान को टॉप प्लेन की कैटेगरी से आगे ले जाएंगी। इसके लिए एयर इंडिया ने हाल ही में दो बोइंग 777-300 ईआर विमान खरीदे हैं। इसके लिए बोइंग 777-300  को "फ्लाइंग पीएमओ" का रुप दिया जा रहा है। इनको वीआईपी उपयोग के हिसाब से तैयार किया जाएगा।

 

बता दें कि इसमें संवाददाता सम्मेलन के लिए कक्ष होगा और आपात चिकित्सा सेवाओं के लिए एक विशेष इकाई होगी। हालांकि ये विमान राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानंत्री  के लिए बनाए जा रहे है, इसलिए इसकी अनेक हिस्सों की जानकारियां टॉप सीक्रेट रखी गई हैं, लेकिन हम आपको इसकी कुछ खूबियां आज बता रहे हैं। 

 

क्या खासियत है इस विमान की? 

 

242 फीट लंबा और विंग स्पेस में 212 फीट चौड़ा विमान एक बार में 13650 तक उड़ान भर सकेगा। 

अमेरिका तक का सफर बोइंग 777 बीच में कहीं रुके बिना तय कर सकता है।

इस खास विमान को ईंधन भरने के लिए बीच में कहीं उतरने की जरुरत नहीं पड़ेगी।  

एयर रिफ्यूलिंग की सुविधा इसे इमरजेंसी में कई घंटे तक हवा में ही रख सकती है। 

इस विमान में प्रेस कांफ्रेस रुम, डायनिंग रुम होंगे। जरुरत के हिसाब इन कमरों को घटाया-बढ़ाया जा सकेगा।

विमान में वाई-फाई की सुविधा होगी।  

यह विमान पूरी तरह से मिसाइल प्रूफ रहेगा और बाहर के रडार को जाम करने में सक्षम होगा।

यह विमान ऑन एयर अटैक को भी नाकाम करने की महारत रखता है। इस विमान में एक ऑपरेशन थियेटर होगा। 

बोइंग 777 न्यूक्लियर हमले से निपटने के लिए भी मुस्तैद रखा जाएगा। 

बता दें कि इसमें फूड गैलरी का प्रस्ताव है, जहां 100 लोग एक साथ बैठकर भोजन कर सकेंगे, वहीं इसमें 1500 से 2000 लोगों का फूड स्टोरेज किया जा सकेगा। 

Created On :   18 March 2018 12:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story