विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बने अनुराग श्रीवास्तव

Anurag Srivastava becomes the spokesman of the Ministry of External Affairs
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बने अनुराग श्रीवास्तव
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बने अनुराग श्रीवास्तव

आरती टिक्कू सिंह

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में कार्यभार संभाला। श्रीवास्तव ने रवीश कुमार की जगह ली, जो लगभग तीन साल तक इस पद पर रहे।

श्रीवास्तव 1999 आईएफएस बैच के अधिकारी हैं। वह नई दिल्ली लौटने से पहले इथियोपिया और अफ्रीकी संघ में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले वह इथियोपिया में राजदूत थे। इसके अलावा श्रीवास्तव नई दिल्ली में मंत्रालय के वित्त विभाग के प्रमुख रहने के साथ ही कोलंबो में भारतीय उच्चायोग में राजनीतिक विंग के प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।

रवीश कुमार ने कार्यभार सौंपते हुए श्रीवास्तव का स्वागत किया। उन्होंने कहा, राष्ट्र की सेवा करने के लिए 33 महीने के अविश्वसनीय अवसर के बाद, मैं अनुराग श्रीवास्तव को भारत के विदेश मंत्रालय के अगले आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में शुभकामनाएं देता हूं।

उन्होंने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रहते परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों को उनके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। रवीश कुमार के क्रोएशिया में राजदूत बनने की संभावना है, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Created On :   6 April 2020 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story