समाजवादी एकता के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार : शिवपाल

Anyone willing to sacrifice for socialist unity: Shivpal
समाजवादी एकता के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार : शिवपाल
समाजवादी एकता के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार : शिवपाल

इटावा,15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने एक बार फिर एकता का सुर अलापा है। उन्होंने कहा कि मैं केवल इतना चाहता हूं कि समाजवादी एक हो जाएं। इसके लिए मैं कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हूं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह आज यहां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिले के शहीद स्मारक पर श्रद्घांजलि देने आए थे। यहां शिवपाल सिंह ने शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की और सभी देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि समाजवादियों को एक करने के लिए मैं कुछ भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं।

एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल ने कहा कि मैंने 2022 की लड़ाई के लिए सब कुछ त्याग करने के लिए कह दिया है। मैं बस इतना चाहता हूं कि सारे समाजवादी फिर से एक हो जाएं, लेकिन अगर ऐसा न हुआ तो जो जनता फैसला लेगी और मैं उनके फैसले का सम्मान करुंगा।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह इटावा जिले के शहीद स्मारक पर श्रद्घांजलि देने आए थे। यहां शिवपाल सिंह ने शहीदों को श्रद्घांजलि अर्पित की और सभी देशवासियों को बधाई दी। शिवपाल ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जो शोषण जनता का हो रहा है उसके खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी है।

Created On :   15 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story