जम्मू-कश्मीर के अखनूर में ड्रोन से गिराए गए हथियार, गोला-बारूद बरामद
- जम्मू-कश्मीर के अखनूर में ड्रोन से गिराए गए हथियार
- गोला-बारूद बरामद
जम्मू, 22 सितंबर (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के जम्मू जिले के अखनूर सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को ड्रोन से भारी मात्रा में गिराए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।
पुलिस सूत्रों ने कहा है कि स्थानीय पुलिस और सेना ने 2 एके-47 असॉल्ट राइफल, 3 एके मैगजीन, 90 राउंड की एके-47 राइफल और 1 स्टार पिस्टल बरामद की है। हथियार, गोला-बारूद की यह खेप अखनूर के नेवला खाड इलाके में बरामद की गई।
सूत्रों ने कहा, ये हथियार और गोला-बारूद आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल करने के लिए सीमा पार से ड्रोन द्वारा गिराए गए थे।
सीमा पार से हथियारों और गोला-बारूद को ड्रोन के जरिए गिराना एक नया तरीका है, जिसके जरिए सीमा पार से आतंकवादियों के हैंडलर्स उनके लिए ये सामान भेज रहे हैं।
सुरक्षा बलों का मानना है कि जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों के पास हथियारों की कमी के चलते ऐसा किया जा रहा है।
एसडीजे/एसजीके
Created On :   22 Sept 2020 3:31 PM IST